कानपुर, मई 11 -- कानपुर। चकेरी में चचेरे भाई के साथ शादी समरोह में लौट रहे कारोबारी के बेटे की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराईं। हादसे में युवक की मौत हो गईं, जबकि चचेरा भाई घायल हो गया। हादसा झपकी लगने से हुआ। पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नौबस्ता योगेंद्र विहार निवासी संजय चौरसिया का दादा नगर में लोहे का कारखाना है। परिवार में पत्नी सुनीता देवी, भाई धीरेंद्र और बहन कल्पना हैं। भाई धीरेंद्र ने बताया कि पिता के साथ 20 वर्षीय छोटा भाई रौनक भी कारखाने में काम देखता था। शनिवार को जाजमऊ के तिवारीपुर में मौसी अनीता की बेटी अंजलि की शादी थी। शादी में पूरा परिवार था। रविवार तड़के रौनक घाऊखेड़ा निवासी ताऊ के बेटे प्रियांशु को लेकर बाइक से वापस शादी में आ रहा था। हरजेंदर नगर चौराहे के पास रौनक को झ...