गोंडा, मई 26 -- परसपुर। थाना क्षेत्र के तरबगंज को जाने वाली हाईवे पर पंद्रह मई की शाम चरहुंआ मोड़ पर बुलेट की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए थाना मोतीगंज के ग्राम महेवा गोपाल के हरि नरायन सिंह को सीएचसी से गोंडा इसके बाद लखनऊ रेफर किया गया है। जहां इलाज चल रहा है। मामले में हरि नरायन की ओर से थाने में बुलेट नम्बर सहित चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया है कि वह अपने गांव से बाईक से परसपुर बाजार जा रहे थे। परसपुर के पूर्व चरहुंआ मोड़ पहुंचने पर बुलेट चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पैर के भाग में फैक्चर के अलावा अंगों में काफी चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...