नई दिल्ली, जून 16 -- कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राज्य में चल रही बाइक टैक्सी सेवाओं को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया है। इसका सीधा असर Ola, Uber और Rapido जैसी लोकप्रिय कंपनियों पर पड़ेगा। 16 जून 2025 से राज्य में इनकी बाइक टैक्सी सेवाएं बंद हो जाएंगी। इसका सीधा असर उन हजारों राइडर्स पर पड़ेगा, जो बाइक टैक्सी चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते थे। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर हाईकोर्ट को ये बड़ा फैसला क्यों सुनाना पड़ा? यह भी पढ़ें- जोमैटो, OLA जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने वालों को भी सरकारी योजनाओं का लाभक्या है पूरा मामला? इस साल 2 अप्रैल को न्यायमूर्ति बी. श्याम प्रसाद ने आदेश दिया था कि राज्य में सभी बाइक टैक्सी सेवाएं 6 हफ्तों के भीतर बंद कर दी जाएं। Ola, Uber और Rapido जैसी कंपनि...