बदायूं, अप्रैल 2 -- मूसाझाग क्षेत्र के गांव गोविंद नगला में बाइक टक्कर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले एक पक्ष के सुरेश ने बताया कि चार बजे मूसाझाग बाजार से घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में उसी गांव के पान सिंह, सतेंद्र, योगेश और ब्रजनंदन ने घेरकर लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। सुरेश का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष के पान सिंह ने बताया कि उसकी दुकान के पास सुरेश की बाइक उनकी बच्ची और भतीजे से टकरा गई। इस पर जब टोकाटाकी हुई, तो सुरेश गाली-गलौज करने लगे और धमकी देकर चले गए। कुछ ...