गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में साइकिल से बाइक टकराने के बाद पिता व नाबालिग पुत्र ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। ब्लेड मारकर सिर बिजली के खंभे में दे मारा, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छह सितंबर की घटना में पुलिस पिता को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। भोपुरा के कुटी निवासी ममता शर्मा का बेटा 20 वर्षीय राहुल छह सितंबर की रात को काम से घर लौट रहा था। डिफेंस कॉलोनी से गुजरते हुए उसकी बाइक एक साइकिल से टकरा गई, जिसे किशोर चला रहा था। साइकिल में नुकसान बताकर किशोर पैसे मांगने लगा और अपने पिता मोहम्मद फिरोज को भी बुला लिया। पिता-पुत्र ने राहुल को बुरी तरह पीटा और ब्लेड से कई वार किए। राहुल के गले और पेट पर ब्लेड लगने से खून बहने लगा। इसके बाद उसका सिर बिजली के खंभे में दे मारा। आसपास के लोगों को आने के ...