गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात नौकरी से घर लौट रहे व्यक्ति की बाइक में बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी। विरोध जताने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंद्रा मार्केट कॉलोनी निवासी लोकेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब दस बजे नौकरी से घर लौट रहे थे। इंदिरा मार्केट के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। विरोध जताने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट की। राहगीरों को एकत्र होता देख दोनों मौके से फरार हो गये। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अब्दुल और इमरान निवासी लाल बाग कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...