गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक गुमशुदा की तलाश करते समय बाइक सवार दो युवक एक व्यक्ति से टकरा गये। आरोप है कि व्यक्ति और उसके साथियों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की। जिससे एक युवक के दो दांत टूट गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की न्यू विकास नगर कॉलोनी में रविवार रात करीब आठ बजे सतबीर निवासी न्यू विकास नगर और सचिन निवासी बाग राणप लोनी बाइक पर गुमशुदा अमित को तलाश रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक गली में गजर रहे रोहित से टकरा गई। जिस पर रोहित ने दोनों के साथ गाली गलौज करते हुए अपने साथियों सोनू, रोशन व अन्य को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि लोगों ने मिलकर दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान मौका मिलने पर सचिन किसी तरह से भाग निकला और घटना की जान...