लखनऊ, जनवरी 31 -- गोसाईंगंज, संवाददाता कासिमपुर चौराहे के पास शुक्रवार को बाइक सवार टकरा गए। विवाद बढ़ने पर सर्राफ ने तमंचे की बट से किसान पर हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगा। झगड़ा होते देख जुटे राहगीरों की मदद से किसान ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द किया। किसान कपिल वर्मा के मुताबिक शुक्रवार शाम वह दोस्त अन्नू वर्मा के साथ बाइक से गोसाईंगंज बाजार जा रहे थे। कासिमपुर चौराहे क पास पहुंचने पर सामने से आ रहे कस्बा निवासी हर्षित सोनी ने बाइक में टक्कर मार दी। कपिल और अन्नू के विरोध करने पर आरोपी हमलावर हो गया। आरोपित ने दोस्त तुषार के साथ मिल कर कपिल के सिर पर तमंचे की बट मार दी। खून से लथपथ कपिल मदद के लिए शोर मचाने लगा। इस बीच राहगीर भी आ गए। जिन्होंने हमला कर भाग रहे हर्षित सोनी को दौड़ा कर पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ...