गोरखपुर, जुलाई 30 -- फोटो - खोराबार इलाके में भंडारे में खाना बनाने गया था जोखू, एक आरोपित नाबालिग - सिर पर चोट लगने से हुई थी मौत, जेल भेजा गया एक आरोपित गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता खोराबार इलाके के तालकंदला स्थित झुलझुना नाले में मिली बावर्ची की लाश हत्या के बाद फेंकी गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपित पकड़ लिए गए। एक आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। जबकि, एक नाबालिग आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा गया। पूछताछ में पता चला कि पेट्रोल पंप पर बाइक से हल्की टक्कर होने के विवाद में हत्या की गई थी। बलिया के रहने वाले एक ठेकेदार के यहां पर जंगल सिकरी के केवटान टोला निवासी जोखू उर्फ राजू (65) बावर्ची का काम करते थे। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से भंडारे में खाना बनाने के लिए निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे...