गाज़ियाबाद, मई 3 -- मोदीनगर,संवाददाता। नगर की महेन्द्रपुरी कॉलोनी में बाइक टकराने के विवाद में दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे तालाब के पास फेंक दिया। गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिला बागपत के खेकड़ा निवासी मोहसिन महेन्द्रपुरी कॉलोनी में किराए के मकन में रहकर काम करते हैं। मोहसिन देर रात खाना खाने के बाद कॉलोनी में टहल रहे थे। आरोप है कि इसी बीच तेज रफ्तार बाइक ने मोहसिन को टक्कर मार दी। टक्कर मारने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बाइक सवार ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिए। इसके बाद युवकों ने मोहसिन की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद मोहसिन को तालाब के पास फेंक कर फरार हो गए। मोहसिन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराक...