गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर इलाके के राधिका कॉम्प्लेक्स में स्थित एक दुकानदार की बाइक से टक्कर होने के बाद मनबढ़ों ने तीन दुकानों पर पथराव कर दिया। मंगलवार की देर रात ईंट-पत्थर चलने से अफरातफरी का माहौल हो गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पहुंची पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। वीडियो से पहचान कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हैं। हालांकि आप का अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान शाहपुर के गीता वाटिका धोबीगली निवासी अंकित पाल, बिछिया कॉलोनी निवासी शाद आलम और आवास विकास कॉलोनी निवासी राहुल यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, शाहपुर के पुरानी असुरन चुंग...