मुरादाबाद, फरवरी 19 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़कर निकले छात्रों की बाइक टकराने के विवाद में दूसरे बाइक सवारों से मारपीट हो गई। जिसमें दो छात्र घायल हो गए। मामले में मुरादाबाद निवासी कोचिंग टीचर ने पुलिस को तहरीर दी है। उधर मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पराग फैक्ट्री के सामने सनोवर नाम से कोचिंग सेंटर चलता है। जिसमें मुरादाबाद के विकास नगर निवासी हर्ष त्यागी कैमिस्ट्री 10वीं और 12वीं के बच्चों को बढ़ाते हैं। हर्ष त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दलतपुर के आयुष इंटर कालेज के शिक्षक हैं। वहां से छुट्टी होने के बाद कोचिंग में पढ़ाते हैं। मंगलवार को भी हर्ष ने साढ़े 4:30 बजे 12वीं का बैच छोड़ा था। छात...