सहरसा, मई 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने बीते नौ मई की देर रात हुए गोली कांड का सफल उद्भेदन कर घटना में संल्पित मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर डीएसपी ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नशे के हालात में बाइक टकराने के कारण घटना को अंजाम दिया गया। गोलीकांड डिप्टी मेयर केंद्रित नहीं था। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकर करते हुए बताया कि घटना की रात्रि वह अपने साथी अर्जुन पासी के साथ होटल में खाना खाने बनगांव से सहरसा जा रहे थे। इसी दौरान रिफ्यूजी कालोनी स्थित गोलम्बर के पास एक व्यक्ति के बाइक में घुमाने के क्रम में हल्का सा टकरा गया था। जिसके कारण वह व्यक्ति मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। कुछ दूर आगे जाकर वेडिंग कलेक्शन वस्त्रालय एवं बीआर 19 रेस्टोरेंट के सामने वही...