हरिद्वार, सितम्बर 22 -- रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट और बाइक छीने जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अर्पण कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने बताया कि उसके पिता भेल स्थित अस्पताल में भर्ती थे। वह 12 जुलाई को पिता के लिए खाना लेकर बीएचईएल अस्पताल जा रहा था। फाउंड्री गेट के पास उनके परिचित देवेंद्र कुमार निवासी देवकली जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश हाल पता ब्रहमपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल और उसके एक साथी ने उन्हें रोका। पहचान के बाद अर्पण ने बाइक रोकी, लेकिन दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और बाइक छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...