गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- ट्रांस हिंडन। एनएच-नौ पर कार सवारों ने युवक को रोककर उसकी बाइक छीन ली। विरोध पर हाईवे से नीचे फेंकने की धमकी दे फरार हो गए। आरोपी खुद को इंश्योरेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बता रहे थे। सहारनपुर निवासी दीपांशु बंगा की शिकायत पर खोड़ा थाने में प्रताप सिंह समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने पिछले वर्ष दिल्ली निवासी युवक से बाइक खरीदी थी। बाइक की बकाया किश्त को लेकर विवाद होने पर इसका समझौता भी हो गया था। 11 फरवरी को इनोवा कार सवार प्रताप सिंह व उसके तीन साथियों ने थाना खोड़ा के सामने एनएच-नौ पर उन्हें रोका और बाइक छीनकर भाग गए। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...