देवघर, मई 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में घटित एक मामले का पुलिस ने नौ दिनों के भीतर उद्भेदन कर दिया है। बजरंगी चौक के पास 9 मई 2025 की रात एक व्यक्ति से हथियार का भय दिखाकर बाइक छीनने और फिर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रशांत झा और महेश सरेवार के रूप में हुई है। इनमें प्रशांत झा करनी बाग मोहल्ला का निवासी है, जबकि महेश सरेवार नगर थाना क्षेत्र के खुशी दत्त द्वारी लेन का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित साजन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बैजू मंदिर गली से निकलकर अपने घर जा रहे थे, तभी बजरंगी चौक के पास दोनों आरोपियों ने उन्हें रोका और हथियार दिखाकर उनकी बाइक छीन ली। इतना ही नहीं, घटना के कुछ समय बाद दोनों ने साजन से एक लाख रुपये की ...