चंदौली, मार्च 2 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भतीजा रोड पर शनिवार को बाइक छिनैती करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीते गुरुवार की रात बिहार दुर्गावती निवासी सर्राफा व्यसाईयों से बाइक छिन ली थी। पुलिस व्यवसाईयों की शिकायत पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। बिहार दुर्गावती निवासी सर्राफ़ा व्यवसायी मेघनाथ अपने रिश्तेदार सच्चिदानन्द के साथ वाराणसी गया था। जहां से आभूषण खरीदकर बीते गुरुवार की देर रात वाराणसी से बाइक पर सवार होकर से दुर्गावती वापस घर जा रहा था। वह जैसे ही नौबतपुर बार्डर बगही गांव के पास पेट्रोल के समीप पहुंची कि बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर बाइक छिनकर भाग निकले। हालांकि उनकी ज्वेलरी बच गई और भागकर पेटोल पंप पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिये। घटना की जानकारी होने पर पुलिस आरोपियों की तल...