फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- नारखी क्षेत्र में बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने चोरी की सात बाइकों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। एक चोर के पैर में गोली लगी है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने चोरी किए वाहनों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी को अभियान चलाने के निर्देश नारखी पुलिस को दिए। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ टूंडला के नेतृत्व में बाइक चोर गिरोह को दबोचने के लिए जाल बिछाया। सूचना पर दाऊ दयाल स्टेडियम के पीछे झाडियों में चोरों को दबोचने के लिए टीमों को लगाया। पुलिस टीम को अपनी ओर आते देख पुलिस पर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक वाहन चोर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल मुकेश उर्फ बाज को तत्काल अस्पताल भिजवाया। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से पुलिस ने बाइक...