धनबाद, जून 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। पुलिस ने बुधवार को संगठित बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ कर जेल भेज दिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 21 बाइकें जब्त की गई हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी के मामलों पर संज्ञान लेते हुए जिले में कई टीमों का गठन किया गया था। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम की अगुवाई में एक टीम बनी थी। टीम को जानकारी मिली कि झरिया के एक गैरेज में इंजन और चेचिस नंबर बदल कर या खरोंच कर और उन बाइकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बोकारो, गिरिडीह, देवघर व जामताड़ा जिलों में बेचा जाता है। सूचना पर टीम ने छापेमारी कर आरिफ अंसारी उर्फ आरिफ गद्दी के गैरेज में छापेमारी कर उसे दबोच लिया। आरिफ ने गिरोह के सदस्यों का खुलासा ...