जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल की मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य चोरी के मोटरसाइकिल लेकर जा रहे हैं तभी पुलिस टीम के पीछे द्वारा पीछा किया गया। पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य भागने लगा। जिसे पीछा करके मोटरसाइकिल सहित चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में लकी कुमार उर्फ राज जो जहानाबाद के रहने वाला है एवं नीतीश कुमार कलेर अरवल के रहने वाला है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। वह मोटरसाइकिल दो माह पहले जहानाबाद शहर से चोरी हुआ था। दोनों मोट...