मोतिहारी, नवम्बर 2 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। मोतिहारी सहित अन्य शहरों से बाइकों की चोरी कर उसे नेपाल में बेचने वाले चोर गिरोह का उद्भेदन करते घोड़ासहन पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस क्रम में चोरी की दो बाइक को भी बरामद करने में सफलता मिली है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुरमिया ग्राम के युवक कृष्ण प्रकाश कुमार कुशवाहा को घोड़ासहन के स्टेशन रोड में चोरी की बाइक को बेंचने का प्रयास करते पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया था। कृष्ण प्रकाश कुशवाहा को पुरनहिया मोड़ पर स्थित वेल्डिंग की दूकान में वेल्डिंग मशीन,व लोहा आदि की चोरी कर पिक अप से ले जाते रंगेहाथ गिरफ्तार कर विगत 18 अगस्त को पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जहां से वह 21 अक्तूबर को जमानत पर रिहा हुआ। कृष्ण प्रकाश ...