गिरडीह, जून 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही से शुक्रवार रात बाइक चोरी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया व उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद की। साथ ही गिरफ्तार बाइक चोर को शनिवार को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डुमरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र महतो ने उक्त जानकारी दी। कहा कि बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार रात बोकारो के सुरही से सहदुल उर्फ राजू अंसारी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद की गई। जिसमें 2 होंडा साइन, 1 सुपर स्पलेंडर, एक पैशन प्रो व 1 स्पलेंडर प्रो शामिल है। बताया कि 27 मई को ईसरी बाजार के अरगाघाट रोड से एक व्यक्ति की बाइक...