रुडकी, दिसम्बर 9 -- थाना क्षेत्र में लंबे समय से अज्ञात चोर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। पुलिस ने इस बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस द्वारा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनके कब्जे से चार चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है। मंगलवार को मंगलौर कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मंगलौर थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस टीम ने चोरियों की घटनाओं के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। इसके...