गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। डीएलएफ फेज-दो पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की हुई तीन मोटरसाइकिल और एक ईको गाड़ी भी बरामद की है, जिससे वाहन चोरी के चार मामले सुलझे हैं। 20 जुलाई 2025 को डीएलएफ फेज-2 थाने में एक शिकायत दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 जुलाई को उसकी बाइक बेवर्ली पार्क, डीएलएफ फेज-2 से चोरी हो गई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुरुग्राम की अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम को 31 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि चोरी हुई बाइक पर दो लोग सेक्टर-33 में घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने बाइक की रफ्ता...