गिरडीह, फरवरी 7 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की दो बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। कहा कि बीते दिनों क्षेत्र में बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई जिसके बाद सभी थाना प्रभारियों को सतर्क होकर खुलासा करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बुधवार को गांवा थाना प्रभारी को मालडा गांव में बाइक चोरी होने की सूचना मिली। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के धरवे (नावाडीह) निवासी सनोज विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई तो उसने सभी राज उगल दिये और उसकी निशानदेही पर...