भागलपुर, सितम्बर 18 -- कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के बाद पुलिस की कार्रवाई भागलपुर, वरीय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी को लेकर पुलिस ने जांच व अनुसंधान के बाद बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। भागलपुर पुलिस की टीम ने गिरोह में शामिल झारखंड के रहने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस खुलासे को लेकर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी अजय चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। नाबालिग की निशानदेही पर गोड्डा के दो आरोपी स्टेशन से धराए एसपी सिटी ने बताया कि 16 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में मुकुल ट्रेडर के पास से सबौर धनकर के रहने वाले बिट्टू कुमार की बाइक चोरी हो गई। कोतवाली और तिलकामांझी पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच व अनुसंधान करते हुए ...