सासाराम, मई 8 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की आठ बाइकें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं गिरोह में शामिल 12 लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि विभिन्न गांवों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिससे नौहट्टा, रोहतास व चुटिया पुलिस परेशान थी। एक माह के अंदर ही एक दर्जन से अधिक बाइकें चोरी हुई थीं। चार मई को तिअराखुर्द के शिवकुमार राम की अपाची बाइक कैमूर जिले की कुदरा थाने की पुलिस ने पकड़ी। पकड़े गए बाइक चोर से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। जिससे चोरी के राज परत दर परत खुलते गए। इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। दो दिनों तक पकड़े गए एक चोर की निशानदेही पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें आठ बाइकें, 10 मोबाइल के साथ नौ लोगों को दबोचा गया। बताया कि तीन...