फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- पलवल। पलवल पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। एवीटी हथीन ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। एसपी पलवल वरुण सिंगला के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी करता था। बरामद मोटरसाइकिल पलवल और दिल्ली से चोरी की गई थीं। एवीटी हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि शिकायतकर्ता पुनीत कुमार ने थाना कैंप पलवल में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुनीत ने बताया कि 11 सितंबर को वह अपनी स्पलेंडर प्लस बाइक ओयो होटल कुसलीपुर के बाहर खड़ी कर अंदर गया था। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मुकीम को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से कामा, राज...