अंबेडकर नगर, जून 28 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर व जलालपुर पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल चोरों के अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शनिवार को पुलिस आफिस में पत्रकारों से घटना का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों में बाइक चोरी के दर्ज मुकदमें से सम्बंधित अभियुक्तों की तलाश के क्रम में मुखबिर की सूचना पर जैतपुर थाना व कोतवाली जलालपुर व स्वाट सर्विलांस की टीम ने शनिवार को चौराजी मुस्कुराई गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के नीचे चार व्यक्तियों को उनके मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सत्येंद्र कुमार उर्फ लौटू निवासी अमरौला कोतवाली अकबरपुर, अं...