बक्सर, जून 14 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही। दो बाइकों की चोरी का मामला फिर सामने आया है। दोनों ही मामलों में बाइक मालिकों की तरफ से टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के चीनी मिल मुहल्ला निवासी अखिल रंजन के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात वे नाथ बाबा मंदिर गए थे। अपनी बाइक मंदिर के बाहर खड़ी कर वे दर्शन-पूजन के लिए अंदर चले गए। कुछ देर बाद लौटे तब तक बाइक गायब हो चुकी थी। काफी प्रयास के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इधर, सिकरौल थाना के रेंका निवासी मुक्तिनाथ उपाध्याय की बाइक सत्यदेव गंज सब्जी मंडी से चोरी हो गई। उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि वे सब्जी खरीदने सत्यदेव गंज स्थित मंडी गए थे। बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने लगे। करीब आधा घंटा बाद लौटे तो दे...