रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर। प्रीत विहार क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दिनेशपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आवास विकास निवासी महेश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी थी कि बीते मंगलवार शाम किच्छा बाईपास झील के गेट से उनकी बाइक चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि बुधवार रात प्रीत विहार क्षेत्र में ग्राम चंदीपुर दिनेशपुर निवासी असित सरकार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...