मऊ, जून 8 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू इण्टर कालेज के सामने लगी प्रदर्शनी में गए एक युवक की विगत 30 मई की देर शाम बाइक चोरी हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर पीड़ित ने थाने में बाइक चोरी के बाबत मुकदमा पंजीकृत कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सहरोज निवासी अजीत साहनी पुत्र गुड्डु विगत 30 मई की शाम बापू इण्टर कालेज लाड़नपुर के सामने लगी प्रदर्शनी में अपनी बाइक से गया था। बाइक बाहर खड़ी करके अंदर चला गया। प्रदर्शनी देखकर रात 10 बजे बाहर आया तो देखा कि उसकी मोटर साइकिल अपने स्थान से गायब थी। काफी खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चला। पीड़ित ने कोपागंज थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए मोटर साइकिल बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...