गिरडीह, फरवरी 28 -- गिरिडीह। बाइक चोरी मामले में पचंबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले दो दिनों से चल रही पचंबा पुलिस की कार्रवाई अब भी जारी है। गुरूवार को भी जिले से बाहर कोडरमा में पचंबा पुलिस द्वारा छापामारी की गई है। हालांकि छापामारी को लेकर पचंबा पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि अभी कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई खत्म होने के बाद सारी जानकारी दी जायेगी। दूसरी तरफ सूत्रों से जो पता चला है उसके अनुसार पचंबा पुलिस द्वारा चोरी के 15-16 बाइक बरामद की गई है। बरामद बाइकों में कुछ नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक भी शामिल है। पुलिस बाइक को चोरी कर बिहार के चंद्रमंडी में खपाने वाले एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बिहार के चंद्रमंडी में चोरी की बाइक खरीदने वाला पचंबा पुलिस के हाथ नहीं ल...