बेगुसराय, सितम्बर 26 -- गढ़पुरा। कौड़ा गांव के अशोक यादव के पुत्र विनोद यादव ने थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी गुरुवार शाम दर्ज करायी है। बताया है कि सात सितंबर की रात करीब 9 बजे अपनी बाइक दरवाजे खड़ी की थी जिसे चुपके से अर्जुन दास का पुत्र धर्मवीर दास व रामप्रवेश दास दोनों लेकर चला गया। जब उससे अपनी गाड़ी मांगने गया तो उस दोनों के साथ कौड़ा गांव के ही विरंची दास का पुत्र सुबोध कुमार मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और बाइक देने से इनकार कर दिया। हो-हल्ला के बाद आसपास के लोग पहुंचे तो उसकी जान बच पायी। उसके बाद पीएचसी गढ़़पुरा जाकर इलाज कराया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...