भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में बाइक पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है। शहर के थाना क्षेत्रों में 14 और 15 सितंबर को आधा दर्जन बाइक की चोरी हो गई। सभी मामलों को लेकर केस दर्ज किया गया है। वाहन चोरी पर नियंत्रण को लेकर पुलिस के तमाम दावे फेल होते दिख रहे हैं। शहरी क्षेत्र में जिनकी बाइक की चोरी हुई उनमें गोड्डा के रहने वाले अमित भी शामिल हैं। 14 सितंबर को उनकी बाइक तिलकामांझी में चोरी हो गयी। मॉल में खरीदारी करने के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। 15 सिंतबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित टोडरमल लेन स्थित दवाई दुकान से सबौर निवासी सिट्टू कुमार की बाइक चोरी हो गयी। 15 सितंबर को ही बरारी के रहने वाले अरुण कुमार की बाइक जोगसर इलाके से चोरी हो गई। उसी दिन भवानीपुर के रहने वाले जितेंद्र कुमार की बाइक जोगसर इलाके से चोर...