कटिहार, दिसम्बर 21 -- फलका। एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित बभनी गांव निवासी एक व्यक्ति ने फलका हाट से बाइक चोरी होने को लेकर थाना में अज्ञात बाइक चोर के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत किया है। पीड़ित बाइक मालिक विजय कुमार ठाकुर ने शिकायत किये आवेदन में जिक्र किया है कि बीते शुक्रवार की संध्या में अपने बाइक फलका हाट पर लगाकर सामान खरीदने चला गया। सामान खरीद कर वापस लौटा तो उक्त स्थल पर बाइक नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाइक की डिक्की में गाड़ी से संबंधित कुल कागजात एवं जमीन का पेपर आदि रखा हुआ था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...