मधेपुरा, अप्रैल 18 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर बाइक की चोरी करने के शक में लोगों ने बुधवार की शाम दो युवकों को पकड़ लिया। खंभे से बांधकर दोनों युवक की जमकर पिटाई की गयी। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस दोनों को युवकों को थाने गयी। पूछताछ के बाद दोनों को निर्दोष बताते हुए छोड़ दिया गया। घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी व्याप्त है। हालांकि युवक की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। मेडिकल कॉलेज परिसर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार शाम सूचना मिली कि दो युवक बाइक चोरी करते पकड़े गए हैं। पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ लगी थी। दोनों लड़कों को लोग खंभे से बांध कर खड़े थे। पुलिस ने लोगों को समझाकर युवकों को छुड़ाया। जांच में सामने आया ...