कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में शनिवार की शाम कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गुरौली गांव के पूर्व प्रधान राम मिलन को घर से हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि उसने कुछ सोने के सिक्के देकर चोरी की बाइक खरीदी थी। चर्चा रही कि पूर्व प्रधान के घर से भारी मात्रा में सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। हालांकि, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। कोखराज थाने के एसएसआई संतोष कुमार का कहना है कि सिक्के नकली लग रहे हैं। इनकी मात्रा भी ज्यादा नहीं है। फिर भी जौहरी से जांच कराई जाएगी। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूर्व प्रधान झांसा देकर गड़ा धन निकालने वालों के गिरोह में भी शामिल था। इस प्रकरण में भी उसे पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...