अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- गोरई, संवाददाता। थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा था जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोरी व लूट मे शामिल होने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन निहत्ता के तहत एक टीम थाना प्रभारी गोरई चरन सिंह के साथ गठित की तो पुलिस भी हरकत में आ गई। थाना टप्पल के गांव जट्टारी निवासी माधव सिंह पुत्र जयपाल सिंह की 16 अक्टूबर को मंगलायतन यूनिवर्सिटी से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तथा बेसवां के दयापुर कलीजरी निवासी शत्रुधन शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा द्वारा 20 अक्टूबर को अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। जिसमे पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पाँच मोटरसाइकिल बरामद की है । थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखविर की सू...