कौशाम्बी, जून 5 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के म्योहरा दारानगर निवासी विकास कुमार सोनकर ने बताया कि एक जून को वह किसी काम से सैनी इलाके की टेढ़ीमोड़ बाजार गया था। वहां बाइक खड़ी कर खरीदारी करने लगा। लौटकर आया तो देखा कि बाइक गायब थी। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने बुधवार को तीसरे दिन मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...