हापुड़, मई 29 -- बाइक चोरी करने के मामले में न्यायाधीश ने तीन अभियुक्तों को नौ माह का कारावास व दस दस हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। इसके साथ ही विद्युत तार चोरी और चोरी के मामलों में भी न्यायालय ने दो अभियुक्तों को सजा सुनाई है। पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2023 में बाइक चोरी करने के मामले में सिसौली थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी आकाश, ग्राम लोधीपुर थाना हापुड़ देहात निवासी शिवम, किलौरा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद निवासी सोनू को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था। सीजेएम न्यायालय ने अभियुक्तों को नौ माह का कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं बहादुरगढ़ पुलिस ने वर्ष 2005 में बहादुरगढ़ थाना क...