गंगापार, जून 26 -- मुकदमा दर्ज करने के मामले में उदार मांडा पुलिस ने लगभग एक साल पहले हुई एक बाइक चोरी और लगभग एक माह पहले चोरी हुई दूसरी बाइक का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। करछना थाना क्षेत्र के हभसरा, टिकुरी (भगनपुर) गांव निवासी विकाश पटेल पुत्र इंद्र बहादुर पटेल ने मांडा थाने में इंस्पेक्टर को तहरीर दी कि वे नौ जुलाई 2024 को रात 11 बजे मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत सोबरी पयागपुर गांव एक बारात में आए थे। जनवासे के पास बाइक खड़ी किये थे, लेकिन जब लौटे, तो बाइक गायब थी। लगभग एक साल पहले हुई बाइक चोरी का गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक माह पहले दूसरी बाइक चोरी की तहरीर मांडा थाना क्षेत्र के कुरहरा गांव निवासी राम नारायण मौर्या पुत्र सीताराम मौर्या ने थाने में दी कि वे 10 मई 2025 को मांडा ...