गोड्डा, मई 20 -- पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के मचखार गांव निवासी सुबोध मंडल के पुत्र आशीष कुमार व मोची टोला गांव निवासी हराधन मडैया के पुत्र मिथुन मडैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 189/22 के तहत 379 के दोनों आरोपी थे और दोनों युवक दो साल से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे थे। दोनों आरोपी युवक चोरी किए गए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर अवैध शराब के साथ बिहार के बांका पुलिस के हाथ चढ़े थे। इसके बाद से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।बीते रात्रि सूचना प्राप्त हुई की थाना के नामजद आरोपी अपने-अपने गांव आए हुए हैं। इसके बाद पुलिस तत्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्त को बीते रविवार रात्रि गिरफ्तार कर थाना लाया गया और सोमवार सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक...