महाराजगंज, जुलाई 23 -- नौतनवा। सोनौली कस्बे के बाल्मीकि नगर में बीते सोमवार की शाम राम गुप्ता अपनी दुकान के बगल में बाइक खड़ी कर कारोबार में व्यस्त थे। उसी दौरान एक युवक बाइक चोरी कर भागने लगा। तभी कुछ लोगों की नजर बाइक चोर पर पड़ गई और उसे दौड़ा कर लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची सोनौली पुलिस ने बाइक चोरी कर रहे युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मौके पर पहुंचे सोनौली कस्बा चौकी प्रभारी बृजभान यादव ने आरोपी से जब पूछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम अहमद अली निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर बताया। बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...