पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा गांव निवासी सुरेंद्र परिया के घर से गुरुवार के रात में हुई बाइक चोरी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान रामगढ़ निवासी आरिफ अंसारी एवं सेरका का निवासी शुभम शुक्ला के रूप में की गई है। दोनों की निशानदेही पर रामगढ़ के एक गैराज में छिपाकर रखा गया, चोरी के स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। रामगढ़ के थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि सुरेंद्र परिया की पत्नी भुकली देवी ने शुक्रवार को आवेदन दिया है। इस आलोक में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है। जांच के क्रम में पाया गया कि रामगढ़ निवासी आरिफ अंसारी एवं सेरका निवासी शुभम शुक्ला, घर में घुसकर बाइक चोरी करने के बाद, रामगढ़ के गैराज में उसे बनाने के लि...