गाजीपुर, जुलाई 14 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज निवासी राजीव यादव की बाइक शनिवार को गायब हो गयी। जिसके बाद कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दे दिया। पुलिस ने शनिवार को तहरीर के आधार पर एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार राजीव यादव पुत्र गोवर्धन सिंह यादव बीते 5 जून की रात करीब 10:30 बजे ग्राम हरपुर में एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर कार्यक्रम स्थल के पास खड़ी की थी। लेकिन जब वह कार्यक्रम से बाहर आए, तो बाइक मौके से गायब मिली। घटना के बाद राजीव यादव ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने पहले ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ए...