पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बाइक चोरी की बढ़ रही स्पीड पर ब्रेक लगाने में पुलिस जुट गयी है। एसपी स्वीटी सहरावत ने पुलिस को इसके लिए खास तौर पर टास्क दे रखा है। यही कारण है कि हर थाने में अनिवार्य रूप से ना केवल वाहन जांच हो रही है, बल्कि जिले के गैराजों एवं कबाड़ की दुकानों का लगातार सत्यापन किया जा रहा है। इतना ही नहीं जांच के दौरान एचएचडी मशीन से वाहन के इंजन, चेचिस एवं रजिस्ट्रेशन नंबर का सत्यापन किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी सामने आने लगा है। सरसी के बहोरा चौक के समीप एक मोटर साइकिल गैरेज में एचएचडी मशाीन से जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक को जब्त किया। मशीन से जांच के दौरान एक बाइक का चेचिस नंबर घिसा हुआ पाया गया तो एक बाइक में लगी इंजन नंबर किसी अन्य बाइक का निकला। साथ दूसरी बाइक के इंजन नंबर वाली जब...