शामली, अगस्त 7 -- कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी साजिद पुत्र नानू ने बुधवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह सुबह अपनी प्लैटिना बाइक को घर के बाहर खड़ी कर नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया था। पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही वह नमाज पढ़ कर लौटा तो चोरों ने उसकी बाइक को चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीसी कैमरे में जांच पड़ताल की तो पूरी घटना झूठी पाई गई। पुलिस थाने पहुंची तो शिकायतकर्ता मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...