सीतामढ़ी, मई 30 -- सुरसंड , एक संवाददाता। सुरसंड से सटे बॉर्डर पर बुधवार रात चोरी की बाइक का सुराग ढूंढ़ने गई भिट्ठा पुलिस पर हुए हमले से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि भारतीय क्षेत्र से बाइक चोरी कर नेपाल में शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाती है। पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम के सादे लिबास में होने के कारण असामाजिक तत्वों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें थानाध्यक्ष के सिर, नाक और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद अफरातफरी मच गयी। थानाध्यक्ष के साथ गए अन्य सिपाहियों को भी आंशिक चोटें आयी हैं। सूचना पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने देर रात भिठ्ठा थाना पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी अमित रंजन ने बताया कि बाइक चोरी की जांच करने के लिए भिट्ठा थानाध्यक्ष और उनकी टीम बॉर्डर पर गई थी। वहां उनपर हमला किया गया है।...