मुरादाबाद, फरवरी 25 -- ग्राम दौलपुरी बमनिया निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र के ग्राम उदमावाला निवासी पांच आरोपियों पर विभिन्न आरोप लगाकर तहरीर दी है। फरियाद अली के अनुसार बीस फरवरी की रात्रि को वह अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम उदमावाला गया था। बताया कि कुछ समय के बाद रिश्तेदार के घर से बाहर आकर उसने देखा तो उसकी बाइक के पास एक युवक मौजूद था। आरोप है की बाइक के पास मौजूद युवक उसकी बाइक को चोरी करके ले जा रहा था, जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने अपने चार साथियों को भी बुला लिया व इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। फरियाद अली के अनुसार उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...